CONTACT :9414270007 विकास कुमार पाण्ड्या (मंत्री जी)
श्री दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर अतिशय क्षेत्र , लाडनूं
श्री दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर भारत के राजस्थान के नागौर जिले के लाडनूं तहसील मे है पहले चँदेरी नगरी के नाम से जाना जाने वाला यह छोटा सा गांव हजारों साल पहले खुदाई से निकले सम्पूर्ण मंदिर के बाद जैन धार्मिक स्थल के रूप में प्रसिद्ध हो गया। इस प्रसिद्ध प्रतिमा की एक झलक पाने के लिए भारत भर से हजारों उपासक आते हैं। भावनात्मक एकीकरण का प्रतीक दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र श्री दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर लाडनूं राजस्थान (भारत) में तीर्थयात्रा का एक पवित्र स्थान है। यह 16वें तीर्थंकर भगवान शांतिनाथ को समर्पित है। श्री दिगम्बर जैन बड़ा मंदिर दुनिया भर से सभी वर्गों पंथों और समुदायों के लोगों को आकर्षित करते हैं। हजारों तीर्थयात्री हर रोज भगवान शांतिनाथ के दर्शन करने और शांति और सुकून प्राप्त करने के लिए प्रार्थना करने के लिए यहां आते हैं। यहां आने वाले भक्तों को अनंत सुख और आत्मसंतोष की अनुभूति होती है…